जेसीआई रांची कर रहा आरसीएल, टूर्नामेंट में 16 संस्‍थाएं लेंगे हिस्‍सा

खेल
Spread the love

रांची। जेसीआई रांची के तत्‍वावधान में रांची चैंपियंस लीग (आरसीएल) का आयोजन बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय क्रिकेट ग्राउंड में 23 से 27 मार्च को किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। इसमें 24 लीग मैच, 4 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमी फाइनल, तीसरे स्थान के लिए मैच और 1 फाइनल मैच खेला जाएगा।

रांची के प्रमुख 16 संस्थाएं इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेंगी। इसमें मारवाड़ी युवा मंच, जैन युवा जागृति, जेसीआई रांची, बीएनआई, झारखंड कंप्यूटर ट्रेडर एसोसिएशन, भावलपुरी पंजाबी समाज, शारदा फाउंडेशन, डोरंडा ओल्ड जेवेरियंस, सिख यूथ, बिहार युवक संघ, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज, झारखंड चैंबर, रांची मोबाइल एसोसि‍एशन, रांची जिमखाना क्लब, इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट और जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन शामिल हैं।

पांच दिनों तक चलने वाले इस लीग की व्‍यवस्‍था अध्‍यक्ष सौरभ साह के नेतृत्व में सचिव प्रतीक जैन, खेलकूद प्रभारी सनी केडिया देख रहे हैं। क्रिकेट लीग की बागडोर सौरव जालान, पीयूष केडिया, अश्विनी माहेश्वरी, मनदीप सिंह, अनिमेष निखिल और अक्षत अग्रवाल संभाल रहे हैं।