बिहार के गया में कुख्यात नक्सली मंटू कोइरी चढ़ा पुलिस के हत्थे

देश बिहार
Spread the love

गया। बिहार में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान से नक्सलियों की कमर टूट गयी है। गया जिले के बांके बाजार थाना अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी, सीआरपीएफ 59 और बांकेबजार थाना की संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली मंटू कोइरी उर्फ प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार एसएसबी कमांडेंट हरि कृष्ण गुप्ता के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 29वीं ए कंपनी भलुआही के सहायक कमांडेंट जयंता बोरा सीआरपीएफ 59 तथा बांकेबाजार थाना प्रभारी कुमार सौरभ की संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली मंटू कोईरी उर्फ प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है।

यहां बता दें कि आमस थाना के ताऊ कला में कंपनी द्वारा बहुत बड़ा सोलर प्लांट लग रहा था, जिसे वर्ष 2017 में आईडी बम लगाकर उक्त आरोपी द्वारा उड़ा दिया गया था। इस मामले में मंटू कोइरी काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करने में जुटी है।