नई दिल्ली। भारत के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की एक मैच के दौरान अज्ञात हमालवरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमालवरों ने शाम करीब 6 बजे जालंधर के मल्लियां गांव में चल रहे एक कबड्डी कप के दौरान संदीप पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
खबरों के मुताबिक हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए संदीप के सिर और सीने पर करीब 20 राउंड फायरिंग की गई. मैच के बीच ही गोलियों की आवाज गूंजने के बाद टूर्नामेंट में भगदड़ मच गई. खिलाड़ी और मौके पर मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.
बदमाशों के वहां से भाग निकलने के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग संदीप को अस्पताल लेकर गए, मगर अधिक खून बहने की वजह से रास्ते में ही इस खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया.
बता दें कि इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप की बचपन से भी कबड्डी में काफी दिलचस्पी थी. उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं समेत कई इंटरनेशल मुकाबलों में भी भाग लिया था.