पत्नी को जबरन तलाक लेने को लेकर पति कर रहा हैवानियत

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। पत्‍नी को जबरन खुला (तलाक) लेने को लेकर पति ने हैवानियत की। यह मामला झारखंड की राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के सतकनादू गांव का है। इस संबध में महिला ने सोमवार को पिठोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी।

सतकनादू निवासी हारुन अंसारी की शादी रुबी परवीन के साथ 15 वर्ष पूर्व हुई थी। रुबी के मुताबिक शादी के बाद से उसका पति उसे लगातार मारता था। प्रताड़ि‍त कर रहा था। इसे लेकर गांव में कई बार पंचायत भी की गयी थी। रुबी ने बताया कि पहले उसे दहेज के लिये प्रताड़ि‍त किया जाता था। कुछ वर्ष पूर्व से पति का परिवार के ही एक शादीशुदा महिला से नाजायज संबध है। इसलिए उसने पत्नी पर लगातार (खुला) महिला द्वारा दिया जाने वाला तलाक लेने के लिये दबाव बना रहा था।

रविवार की दोपहर भी हारुन अपनी पत्नी पर खुला लेने के लिये दबाव बना रहा था। पत्नी के नहीं मानने पर उसके नाजुक अंगो पर बेरहमी से प्रहार किया। उसके बाद भी गुस्से में लात, घूसा व डंडा से प्रहार करते हुए गला दबा दिया। रुबी मारपीट में बेहोश हो गई। पत्नी को मरा समझ हारुन वहां से चला गया। रुबी को होश आने पर घटना की सूचना कांके थाना क्षेत्र पतराटोली स्थित अपने मायके में परिजनों को दी। रुबी परवीन और हारुन के तीन बेटी व एक बेटा है।

घटना की सूचना मिलते ही रुबी के परिजन सतकनादू पंहुचे। रविवार शाम मुखिया ने दोनों परिवार की बीच बैठक की। उसके बाद रुबी के जान का खतरा देखते उसे अपने परिजनों के साथ मायके भेजने का निर्णय लिया। जब परिजन रुबी को लेकर कार से घर लौट रहे थे, तब गांव से बाहर सुनसान रास्ते में हारुन अपने दो भाईयों व अन्य लोगों ने उनलोगों की कार रोक कर रुबी के पिता, भाई, बड़ी बहन व बहनोई के साथ मारपीट की। मारपीट में रुबी के बहनोई जान मोहम्मद को काफी चोट आयी है। रुबी ने अपने परिजनों के साथ हुए मारपीट में पति हारुन अंसारी उसके दो भाई रईस अंसारी, जुबैर अंसारी व अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।

इस संबध में रुबी परवीन के पिता नूर मोहम्मद ने बताया कि दामाद खुश रहे, उसके लिये  पैसा जुगाड़ कर दामाद के लिये वर्ष 2016 में हुसीर में सात डिसीमल जमीन खरीद कर दी। दामाद ने वह जमीन बेचकर सतकनादू में ही दूसरी जमीन अपने नाम से खरीद ली। उसके बाद भी वह उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था।