डीडीसी ने मनरेगा और ग्रामीण आवास योजना का किया निरीक्षण

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह ने पेशरार प्रखंड में संचालित मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का निरीक्षण व समीक्षा की। इस क्रम में उन्‍होंने एक सप्ताह में दीदी बाड़ी योजनाओं के लिए इस वित्तीय वर्ष के लिए तय लक्ष्‍य की स्वीकृत कराने की कार्रवाई करने का आदेश दिया।

बिरसा हरित ग्राम योजना में निर्देश दिया कि लक्ष्य अनुरूप लाभुकों का चयन कर योजना स्वीकृत करेंगे। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत प्राप्त पशु शेड के लक्ष्य के अनुरूप योजना 15 दिनों के भीतर स्वीकृत करने का आदेश दिया। सिंचाई कूप योजना में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप इसी माह स्वीकृत किये जाने का आदेश दिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा उप विकास आयुक्त द्वारा की गई। इसमें वर्ष 2021-22 में खराब प्रदर्शन करने वाले पेशरार, हेसाग, रोरद और सीरम पंचायत के जनसेवकों को आवास योजना का कार्य अधिक से अधिक संख्या में पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिंज, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक केके गुप्ता, मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू आदि उपस्थित थे।