CIP : मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह समारोह शुरू, हुई पोस्‍टर प्रतियोगिता

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) में मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य सप्‍ताह समारोह की शुरुआत हुई। संस्‍थान के बाल एवं किशोर मनश्चिकित्सा केंद्र ने 8 अक्टूबर को बच्चा वार्ड परिसर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का विषय ‘मेक मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग फॉर ऑल ए ग्लोबल प्रायोरिटी’ था। कार्यक्रम का संचालन वार्ड के स्टाफ, जूनियर रेजिडेंट्स और छात्रों ने किया। प्रतियोगिता में वार्ड के लगभग 24 बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया।

बच्चों ने कार्यक्रम मे थीम से संबधित बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न तरह के अनोखे पोस्टर प्रस्तुत किए। हमारे दैनिक जीवन में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जूनियर डॉक्टर और छात्रों ने व्याख्यान दिए। उन्होंने मानसिक बीमारी के मिथक, तथ्यों और समग्र कल्याण को बनाए रखने में सामाजिक समर्थन एवं सहायता के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

संस्थान मे स्वास्थ्य प्राप्त कर रहे बच्चों के माता-पिता ने भी मानसिक स्वास्थ्य और मानव  कल्याण पर अपने स्वयं के अनुभव और समझ को भी साझा किया।