स्वास्थ्य निदेशालय के क्‍लर्क को एसीबी ने 10 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

रांची। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने स्वास्थ्य निदेशालय कार्यालय के क्‍लर्क को 10 हजार रुपये घूस लेते 9 मार्च को रंगे हाथ गिरफ्तार कर किया। स्‍पष्‍टीकरण मैनेज करने के लिए वह घूस ले रहा था। ब्‍यूरो की रांची टीम ने यह कार्रवाई की।

लातेहार जिले के अम्‍बाकोठी निवासी संतोष कुमार (35) के आवेदन पर एसीबी ने यह कार्रवाई की। उनके दिये आवेदन पर ब्‍यूरो के पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी से त्‍यापन कराया गया। इसके आधार पर मामला 8 मार्च, 2022 को (कांड सं-03/22) दर्ज कर कार्रवाई की गई।

ब्यूरो की रांची की टीम ने कार्रवाई करते हुए रांची के नामकुम स्थित झारखंड सरकार के स्वास्थ्य निदेशालय कार्यालय के क्‍लर्क कृष्णकांत बारला को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

जानकारी हो कि परिवादी के उपर ग्राम पुरानी हेसाग, ग्राम पुरानी अरमु के ग्राम प्रधानों द्वारा डॉ भरत भूषण भगत के बहकावे पर धांधली एवं अनियमितता एवं असामाजिक संगठनों के साथ गलत सांठगांठ रखने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में आवेदक से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। उक्त स्पष्टीकरण को मैनेज करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।