फ्रॉड केस में गिरफ्तार हुईं NSE की पूर्व CEO और MD चित्रा, खारिज की गई थी जमानत याचिका

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व CEO और MD चित्रा रामकृष्ण को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। को-लोकेशन मामले में दिल्ली एक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी। CBI इस मामले में आनंद सुब्रमण्यम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

दरअसल, चित्रा रामकृष्णा NSE से जुड़ी गोपनीय जानकारियां हिमालय में रहने वाले एक अज्ञात ‘योगी’ से शेयर करने को लेकर जांच का सामना कर रही हैं। सीबीआई इस मामले में आरोपी चित्रा से मुंबई में पूछताछ कर चुकी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले मुंबई और चेन्नई में चित्रा रामकृष्ण से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा था।

वहीं, चित्रा के कथित सलाहकार और एनएसई के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई पहले ही गिफ्तार कर चुकी है। सीबीआई के मुताबिक, एनएसई में वर्ष 2010 से 2015 के बीच कथित गड़बड़ियां देखी गईं। CBI ने मार्केट रेगुलेटर सेबी की हालिया जांच रिपोर्ट के बाद ये एक्शन लिया है।