भारतीय नव वर्ष के साथ कलश स्थापना और प्रारंभ होगी मां की पूजा

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। श्रीराम सेना ने रांची के चुटिया के हाईटेंशन स्थिति पूजा स्थल पर पंडाल निर्माण के लिए रविवार को भूमि पूजन कि‍या। माता का पंडाल निर्माण कार्य शुरू हो गया। श्रीराम सेना चैती दुर्गा पूजा समिति लोअर चुटिया हाईटेंशन द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैती दुर्गा पूजा का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ किया जा रहा है।

श्रीराम सेना द्वारा कलश स्थापना के साथ ही माता की प्रतिमा भक्तों के लिए खोल दी जाती है, ताकि भक्तों मां का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। पिछले वर्ष से देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इस महामारी को देखते हुए बिना मास्क के पंडाल में आने पर पूर्ण पाबंदी कर दी गई है।

पूजा को सफल बनाने में विकास जयसवाल, दीपेश पाठक बाबा, नीरज सिंह, शंकर महतो, आशीष सिंह, सोनू कुमार, मुकेश चौधरी, राजेश, विष्णु, शेखर, पंकज साहू, सुजीत सिन्हा, संतोष, मनोज कुमार, राजू, अनूप, बबलू, आयुष आदि लोग शामिल हैं।