यूपी में मतगणना से पहले निर्वाचन आयोग सख्‍त, उठाया ये कदम

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश में मतगणना से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने सख्‍ती बढ़ा दी है। मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए अधिकारी भेजा है। ईवीएम को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि EVM से जुड़ी कुछ अफवाहें फैलाई गईं, जो गलत है। इसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आयोग ने उत्तर प्रदेश के CEO को ऐसी अफवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। आयोग ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई की है। आयोग ने वाराणसी के ADM को निलंबित किया है।

आयोग ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मेरठ (उत्तर प्रदेश) और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में भेजा गया है। पोस्टल बैलेट की वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। पूरी होने तक जारी रहेगी।

आयोग ने कहा कि हमने 130 पुलिस पर्यवेक्षक और 10 विशेष पर्यवेक्षकों की लगाया है। EVMs को चौबीसों घंटे CCTV की निगरानी में तीन लेयर की सुरक्षा में रखा गया है। हर EVM का सीरियल नंबर राजनीतिक दलों के साथ साझा किया गया है।