रूस। बड़ी खबर रूस से आ रही है। रूस ने मानवीय गलियारे के जरिये नागरिकों को निकालने के लिए युद्धविराम की घोषणा कर दी है।
रूस और यूक्रेन के बीच जंग 10वें दिन तक आते-आते बहुत खतरनाक होती जा रही है। इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हो रहा है। इस बीच यूक्रेन में तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है।
यही नहीं, दोनों देशों में हो रही जंग के कारण आमजन को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रूसी मीडिया स्पुतनिक की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने स्पुतनिक के हवाले से बताया कि रूस ने नागरिकों के लिए मानवीय गलियारे खोलने के लिए यूक्रेन में 07:00 GMT (ग्रीनविच मीन टाइम जोन) से युद्धविराम की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस ने यूक्रेनी शहरों मारियुपोल और वोल्नोवाखा से लोगों को बाहर निकालने के लिए मानवीय गलियार बनाने की अनुमति देने के लिए शनिवार को आंशिक संघर्ष विराम की घोषणा की है।
वहीं, एएनआई ने यूक्रेन के द कीव इंडिपेंडेंट के हवाले से बताया है कि मानवीय गलियारों को स्थापित करने के लिए मारियुपोल और वोल्नोवाखा में अस्थायी युद्धविराम शुरू हो गया है। गलियारे के जरिये नागरिकों को निकालने और दुनिया से कटे हुये शहरों में भोजन और दवा पहुंचाने का काम करेंगे।