सैमसंग ने रोकी रूस में अपना मोबाइल और चिप की बिक्री, यूक्रेन को देगा 60 लाख डॉलर की मदद

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की मशहूर कंपनी सैमसंग ने रूस में अपने फोन और चिप्स की बिक्री रोक दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के मुताबिक, वो मौजूदा जटिल स्थिति पर नजर बनाए हुए और उसके बाद ही कोई फैसला लेगी।

सैमसंग रूस में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन है। इसके बाद वहां चीन के शाओमी और अमेरिका के एपल के स्मार्टफोन बिकते हैं। कंपनी ने कहा है कि वो यूक्रेन में जारी मानवीय राहत काम में सहयोग के लिए 60 लाख डॉलर की मदद करेगा।

इसमें कर्मचारियों से इकट्ठा किया गया पैसा भी शामिल है। माइक्रोसॉफ्ट, हर्मीस, केरिंग और शनेल जैसी कंपनियां रूस से पहले ही अपना नाता तोड़ चुकी हैं।