चडीगढ़। पंजाब के मुहाली क्लब में आप विधायकों की बैठक में भगवंत मान विधायक दल के नेता चुने गए। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को नसीहत भी दी। मान शनिवार को राज्यपाल से मिलेंगे। सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
विधायकों की बैठक में मान ने नवनिर्वाचित विधायकों से अपील की कि वह अहंकार नहीं करें। हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया। सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए, जहां से वे चुने गए हैं। ना कि केवल चंडीगढ़ में रहें।
इससे पहले भगवंत मान ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। अब शपथ ग्रहण ‘महलों’ में नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों में होगा। हम 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के गांव में उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में शपथ लेंगे।