महाराष्ट्र में राज ठाकरे का बड़ा एलान, अक्षय तृतीया पर नहीं करेंगे महाआरती

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने ट्वीट कर कल 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन महाआरती रद्द करने का एलान किया है।

दरअसल, 19 अप्रैल को पार्टी की तरफ से 3 मई को अक्षय तृतीया पर राज्यभर में कार्यकर्ताओं से स्थानीय मंदिरों में लाउडस्पीकर पर महाआरती करने का आह्वान किया था। राज ठाकरे ने अपने ट्वीट में लिखा, “कल ईद है। मैंने इस बारे में कल संभाजीनगर की सभा में बात की है। मुस्लिम समुदाय के इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए.

अक्षय तृतीया की तरह अपने त्योहार के दिन कहीं भी आरती न करें, जैसा कि पहले तय किया गया था हमें किसी के पर्व में कोई बाधा नहीं डालना है। आगे कहा कि लाउडस्पीकर का विषय धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक है और हमें इसके बारे में वास्तव में क्या करना है, ये मैं कल ट्वीट कर जानकारी दूंगा। अभी के लिए इतना ही!