खाद्य आपूर्ति मंत्री के जिले में लाभुक को 11 माह का नहीं मिला राशन

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। सरकार गरीबों तक राशन पहुंचाने का दावा कर रही है। इसके लिए कई तरह का कदम उठाने की बात भी कह रही है। सरकार के लाख दावे के बाद भी स्थिति इससे अलग है। कई लाभुकों को महीनों से राशन नहीं मिल रहा है। झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्‍वर उरांव के जिले लोहरदगा में ही लाभुक को 11 माह का राशन नहीं मिला है। पीड़ि‍ता ने उपायुक्‍त को आवेदन देकर राशन दिलाने की गुहार लगाई है।

यह मामला लोहरदगा सदर प्रखंड क्षेत्र के भुजनिया का है। यहां की निवासी ठनिया उरांव को बीते 11 महीने से राशन नहीं मिला है। उसने उपायुक्त को लिखित आवेदन यह बात बताई है। उसने कहा है कि उसे 35 किलो अनाज राशन कार्ड के माध्‍यम से जन वितरण प्रणाली के दुकानदार बिहारी पाहन द्वारा मिला करता था।

पीड़ि‍ता ने कहा कि कोरोना काल में दिसंबर, 2020 से दिसंबर, 2021 के बीच मात्र 2 माह का चावल उपलब्ध कराया गया। उसे 11 माह का 385 किलोग्राम चावल नहीं मिला। ठनिया का आरोप है कि वह जब राशन लेने जाती है, तब उससे कहा जाता है कि अंगुली का निशान काम नहीं कर रहा है। यह कहकर उसे लौटा दिया जाता है।

पीड़ि‍ता के अनुसार प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी से बात करने पर जनवरी और फरवरी, 2022 का राशन मिला है। उपायुक्त को लिखे आवेदन में उसने राशन डीलर द्वारा कटौती की गई राशन को दिलाने की मांग की है।