coal_india

कोल इंडिया के ईडी बनेंगे ये तीन अधिकारी, नाम की अनुशंसा

अन्य विषय देश
Spread the love

कोलकाता। कोल इंडिया के 3 एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) का चयन हो गया है। कंपनी के सलेक्शन बोर्ड ने इनके नाम की अनुशंसा कर दी है। इस पद के लिए इंटरव्यू 5 मार्च को हुआ था।

जानकारी के मुताबिक ईडी (प्रोडक्शन) के लिए नीलाद्री रॉय के नाम की अनुशंसा की गई है। वह वर्तमान में ईसीएल में जीएम (माइनिंग) के पद पर कार्यरत हैं। ईडी (मैटेरियल एंड कांट्रैक्ट) के लिए अंबुज कुमार मोहंती के नाम की अनुशंसा की गई है। वह वर्तमान में कोल इंडिया मुख्यालय में जीएम (एमएम) के पद पर कार्यरत हैं।

इसी तरह ईडी (इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) के लिए राकेश के नाम की अनुशंसा की गई है। यह वर्तमान में डब्ल्यूसीएल में जीएम (सिस्टम) के पद पर कार्यरत हैं। ईडी (इंजीनियरिंग एंड इक्विपमेंट) के लिए सलेक्शन बोर्ड किसी के नाम की अनुशंसा नहीं की है।