रांची। इंडियन प्रीमियर लीग वुडबॉल चैंपियनशिप में विजेता झारखंड वुडबॉल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। रांची यूनिवर्सिटी के कम्युनिटी रेडियो खांची एवं सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 14 मार्च को कार्यक्रम का हुआ।
बालिका वर्ग में विजेता और बालक वर्ग में उप विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान रेडियों खांची में माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर संम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला थे। विशिष्ट अतिथि रेडियो खांची के निदेशक डॉ आनंद कुमार ठाकुर, झारखंड राज्य वुडबॉल संघ के सचिव गोविंद झा, भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी थे।
अतिथियों ने संयुक्त रूप से सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, वैभवी समेत कई रेडियो खांची के सदस्य सह वुडबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे। यह जानकारी अमन ने दी।