ऑस्ट्रेलिया। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध अब बेहद खतरनाक रूप ले चुका है। रूस जहां चाहता है कि यूक्रेन जल्द से जल्द हार मान ले वहीं यूक्रेन झुकने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच ज्यादातर देश इसी कोशिश में जुटे हैं कि युद्ध जल्द खत्म हो जाए और दुनिया में एक बार फिर अमन चैन हो।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने भारत के रूख की तारीफ की है और कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से इस संघर्ष को रोकने के लिए अपनी पहुंच का प्रयोग किया है, वह सराहनीय है। ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि ‘क्वाड’ के सदस्य देशों ने यूक्रेन में रूस के हमलों पर भारत के रुख को स्वीकार किया है।
भारत में नियुक्त ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल ने कहा कि इस युद्धग्रस्त देश में संघर्ष को खत्म करने की अपील करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने संपर्कों का उपयोग करने से कोई भी देश नाखुश नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हर देश इस बात से संतुष्ट होगा कि पीएम मोदी ने अपने संपर्कों का इस दिशा में सही इस्तेमाल किया है।
दरअसल, इस मामले में भारत रूस की आलोचना करने से बच रहा है। वहीं भारत के क्वाड पार्टनर्स – अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की लगातार निंदा कर रहे हैं।