राघव चड्ढा होंगे देश में सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद, AAP ने पंजाब से तय किए ये 5 नाम

देश
Spread the love

पंजाब। पंजाब में आम आदमी पार्टी अब राज्यसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। आप ने दिल्ली से विधायक और पंजाब के पार्टी प्रभारी राघव चड्ढा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा प्रोफेसर संदीप पाठक और क्रिकेटर हरभजन सिंह भी राज्यसभा के लिए नामांकन भर सकते हैं।

दरअसल, 31 मार्च को पंजाब की 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। राघव चड्ढा का राज्यसभा से उम्मीदवार बनना लगभग तय माना जा रहा है। चड्ढा अगर राज्यसभा पहुंचते हैं, तो वे देश में सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद होंगे। इससे पहले 35 साल की मैरीकॉम सबसे युवा सांसद बनी थी।

दरअसल, आप ने पंजाब में 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है। माना जा रहा है कि आप राज्यसभा चुनाव में 5 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।