बांका। बिहार के बांका में दूसरी जाति में शादी से नाराज ससुराल वालों ने बहू की बेरहमी से पिटाई करते हुए गला घोंट कर हत्या कर दी। मामला तब प्रकाश में आया, जब घर वाले विवाहिता के शव को बोलेरो में रखकर कहलगांव गंगा घाट फेंकने जा रहे थे।
ऐसे में धनकुंड पुलिस ने देर रात लाडन पुल और बबुरा गांव के बीच चेकिंग के दौरान बोलेरो से मृत महिला का शव बरामद किया। मृतका की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी सुनील पासवान की बेटी कृष्णा कुमारी के रूप में की गई।
वहीं, धनकुंड पुलिस ने बोलेरो में बैठे चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रविवार को बांका जेल भेज दिया। इन आरोपियों में सबौर थाना के लैलख निवासी ननकू कुमार, रसलपुर थाना क्षेत्र के खड़हरा निवासी आशीष उर्फ विभास कुमार, अलीपुर निवासी कुंदन यादव और बोलेरो चालक नवादा थाना के मकरौंधा निवासी रोशन कुमार शामिल है। चारों ने पुलिस के समक्ष इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।