अमिताभ और उनके स्टाफ ने ‘झुंड’ के लिए अपनी फीस में की कटौती, जानें वजह

देश मनोरंजन मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लम्बे समय से फिल्म ‘झुंड’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तज्म। जिसने दर्शकों को खूब इमोशनल किया है।

इसी बीच फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने बताया है कि अमिताभ और उनके कर्मचारियों ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस में कटौती कर दी थी। उन्होंने कहा, “मैंने फुटबॉल कोच विजय बरसे की भूमिका के लिए सिर्फ अमिताभ बच्चन के बारे में ही सोचा था, लेकिन हमारी फिल्म का बजट मामूली सा था।”

उन्होंने कहा, “अमिताभ फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं। उनको जब स्क्रिप्ट सुनाई गई तो उन्हें बहुत पसंद आई। हम सोच रहे थे कि इतने कम बजट में उन्हें कैसे साइन किया जाए, लेकिन अमिताभ ने अपनी फीस कम कर सबको हैरान कर दिया।”

आगे उन्होंने कहा, “अमिताभ ने कहा कि मुझ पर खर्च करने के बजाय फिल्म पर खर्च करें। उन्हें देख उनके स्टाफ ने भी अपनी फीस कम कर दी। फिर भी फिल्म को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।”

बता दें, फ़िल्म में अमिताभ वंचित बच्चों को फुटबॉलर बनाने की कोशिश करते दिखेंगे। फ़िल्म का निर्देशन सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज मंजुले ने किया है। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।