पाक में गिरी मिसाइल के मामले में भारत के स्पष्टीकरण में साथ आया अमेरिका, कही ये बात

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। पाकिस्तान ने हाल ही में भारत पर उसके एयरस्पेस का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। भारत ने स्पष्टीकरण दिया था कि यह तकनीकी खराबी के कारण हुई एक घटना थी। अब अमेरिका भी भारत के पक्ष में आ गया है।

दरअसल, पाकिस्तान में 124 किलोमीटर अंदर भारत की तरफ से आया ऑब्जेक्ट खानेवाल जिले में जा गिरा। अमेरिका ने कहा कि यह महज एक आकस्मिक घटना थी, यह जानबूझकर किया गया अटैक नहीं था। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हमारे पास इस तरह के संकेत नहीं है कि यह सब जानकर किया गया था।

भारत ने शुक्रवार को कहा था कि 2 दिन पहले गलती से एक मिसाइल लॉन्च हुई थी जो कि पाकिस्तान में गिरी। नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी।

वहीं पाकिस्तान ने कहा था कि वह मिसाइल की “आकस्मिक गोलीबारी” पर भारत की सफाई से संतुष्ट नहीं है. साथ ही पाक ने तथ्यों को सटीक रूप से स्थापित करने के लिए एक संयुक्त जांच की मांग की।