अक्षय कुमार की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

देश मनोरंजन मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की इस मचअवेटेड फिल्म ‘बच्चन पांडे’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर खलबली मचा दी है। फिल्म रिलीज हुए आज तीसरा दिन है और दो दिन का कलेक्शन जबरदस्त है। 18 मार्च को ‘बच्चन पांडे’ रिलीज हुई थी।

इस फिल्म ने पहले दिन 13.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इस फिल्म ने 11 करोड़ का कलेक्शन किया। यानी कि अब तक ये फिल्म कुल मिलाकर 24.5 करोड़ा का कलेक्शन कर चुकी है। वीकेंड की वजह से इस फिल्म को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। ऐसे में हो सकता है कि रविवार को भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन जुटाने में कामयाब रहे।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक- ‘अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोडे़ हैं। कोरोना काल में रिलीज हुई फिल्मों में ये फिल्म पहले दिन इतना ज्यादा कलेक्शन करने वाली दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

पहले नंबर पर ‘सूर्यवंशी’ है जिसने 26.29 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे नंबर पर ‘बच्चन पांडे’ 13.25 करोड़ के साथ है। तीसरे नंबर पर ’83’ फिल्म है। जिसका कलेक्शन 12.64 करोड़ है, चौथे नंबर पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 10.50 करोड़ के साथ है।’ ‘बच्चन पांडे’ फिल्म को वीकेंड का और होली फेस्टिवल का जबरदस्त फल मिला है।