‘7 मिनट में 100 गालियां’ : कांग्रेस विधायक ने SHO को धमकाया, ACJM कोर्ट में शिकायत

देश
Spread the love

राजस्थान। घटना राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की है जहां SHO संजय कुमार ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) कोर्ट में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

SHO ने आरोप लगाया है कि विधायक ने आपराधिक अतिचार के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए उन पर दबाव बनाया और गालियां दीं। चित्तौड़गढ़ के विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का 7.37 मिनट लंबा एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वो भैंसरोडगढ़ थाने के एसएचओ संजय कुमार को 100 से ज्यादा बार गालियां देते सुनाई दे रहे हैं।

भैंसरोडगढ़ थाने के एसएचओ संजय कुमार और बेगुन, चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के बीच शुक्रवार को फोन पर बात हुई थी। हालांकि इस पूरे मामले पर विधायक ने कहा कि ऑडियो से छेड़छाड़ की गई है, मैं तो कभी गालियां देता ही नहीं हूं।

एसएचओ संजय कुमार का बयान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रावतभाटा की अदालत में दर्ज कर लिया गया है।