आकर्षक ऑफर्स और फीचर्स के साथ आ गया ओप्‍पो का ये स्‍मार्टफोन

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली। ओप्पो की Reno7 Pro 5G मोबाइल की सेल शुरू हो चुकी है। 256GB स्टोरेज और 12GB RAM से युक्त इस स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये है। यह कई आकर्षक लॉन्च ऑफर्स के साथ मेनलाईन रीटेलरों एवं फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

यह रियर में फ्लैगशिप कैमरा सेंसर और फ्रंट इमेज सेंसर IMX709 के साथ पोर्टेट फोटो/ वीडियो का शानदार अनुभव देता है। इसे ओप्पो और सोनी द्वारा विकसित किया गया है। इसकी DOL-HDR टेक्नोलॉजी से यूजर कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो और वीडियोज को अपने कैमरे में कैद कर सकते है। कैमरा के अन्य आधुनिक फीचर्स में शामिल हैं।

मोबाइल एयरक्राफ्ट-ग्रेड नई लेजर डायरेक्ट इमेजिंग (LDI) टेक्नोलॉजी से युक्त प्रॉपराइटरी ओप्पो ग्लो डिजाइन के साथ आता है, जो डिवाइस की बैक पर माइक्रोस्कोपिक एचिंग्स बनाती है। इससे डिवाइस स्क्रैच रेजिस्टेन्ट और डस्टप्रूफ हो जाती है। यह 7.45 एमएम मोटाई वाला अब तक का सबसे स्लिम Reno है। इसका वजन मात्र 180 ग्राम है। स्मार्टफोन स्टारट्रेल्स ब्लू और स्टारलाईट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है।

प्रोसेसर की बात करें तो Reno7 Pro 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 MAX के साथ आता है, जो कस्टमाइज होकर क्रिस्पी विज़ुअल्स और बेहतर कलर्स का अनुभव प्रदान करती है। ब्रांड ने चिपसेट में एआई डीब्लर टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है। प्रॉपराइटरी डीब्लरिंग एल्गोरिदम पोर्टेट में फेस को शार्प बना देता है। इसके अलावा AI-PQ (picture quality) फीचर एचडीआर वीडियोज में कलर और कंट्रास्ट को एन्हान्स करता है।

स्क्रीन पर सब्जेक्ट्स जैसे लोग, भोजन, घास, आसमान, इमारतों आदि को पहचानने के लिए इसमें एआई का उपयोग किया जाता है, जो इसके अनुसार अलग-अलग कलर्स, शार्पनैस और डिस्प्ले इफेक्ट्स का उपयोग कर सही आउटपुट देता है। साथ ही ओप्पो की रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी के साथ आप अतिरिक्त 3GB/5GB/7GB स्टोरेज पा सकते हैं। 

ओप्पो के उपभोक्ता सीमित अवधि तक 1999 रुपये की कीमत वाला पावर बैंक मुफ्त पा सकते हैं। अग्रणी बैंकों पर 10 फीसदी कैशबैक और 6 महीने तक की नो-कोस्ट ईएमआई रेनो के सभी यूजर्स के लिए ओप्पो की प्रीमियम सर्विस का लाभ मिलेगा।