जर्मनी। जाने-माने शायर निदा फाजली का एक प्रसिद्ध शेर है, ‘घर से मस्जिद है दूर, चलो यूं कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए।’ कहते हैं कि दुनिया में अगर किसी को खुशी का एक मौका दे दिया जाए तो भगवान हमारे कर्मों से बहुत खुश होते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जर्मनी में जहां हजारों लोगों ने एक बच्चे की आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए हैरान करने वाला काम किया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है। इस वीडियो में हजारों बाइकर्स सड़क पर एक साथ बाइक चलाते दिख रहे हैं। पहली बार में देखने पर शायद आपको ये किसी चुनावी रैली या किसी फिल्म की शूटिंग जैसा दृश्य लग सकता है मगर रिपोर्ट के अनुसार ये हकीकत है।
चलिए अब बात करते हैं इस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि जर्मनी के रौडरफेन में पिछले साल एक 6 साल के बच्चे को कैंसर का पता चला था। वो आखिरी स्टेज में था और उसका बच पाना नामुमकिन था। बच्चे को बाइक्स और उनकी आवाज सुनने का बहुत शौक था। उसकी आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसके माता-पिता ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट डाला। उन्हें लगा था कि 15-20 लोग तो जरूर आएंगे मगर उन्हें तब हैरानी हुई जब 15-20 लोग नहीं, 15-20 हजार लोग अपनी बाइक पर सवार होकर चले आए।
सारे बाइकर्स ने बच्चे के सामने गाड़ी चलाते हुए उसको सलामी दी. यूट्यूब एक वीडियो में बच्चे की खुशी साफ देखी जा सकती है। वहीं ट्विटर पर गुडबल नाम के एक अकाउंट ने इस घटना से जुड़ा वीडियो शेयर किया।