नई दिल्ली। लिवप्योर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेल की घोषणा की है। ग्राहक 17 अगस्त तक Livpure.com पर स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर, एयर कंडीशनर और होम अप्लायंसेस सहित सभी प्रोडक्ट्स पर 50% तक की छूट पा सकते हैं।
ये भी पढ़े : एसीसी ने स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की शॉर्ट फिल्म ‘भुज की भुजाएं’
मैट्रेस, तकिया और होम एंड लिनन कैटेगरी में स्लीप एंड वेलनेस सॉल्युशन की इनोवेटिव रेंज पर लिवप्योर स्लीप 30% तक की छूट दे रहा है। ब्रांड ने कई और भी आकर्षक छूट भी पेश की हैं। जैसे- 3 खरीदें और 20% छूट पाएं (कोड: FREEDOM20), 4 खरीदें और 22% की छूट पाएं (कोड: FREEDOM22), 5 खरीदें और 25% की छूट पाएं (कोड: FREEDOM25)। यह ऑफर केवल www.livpuresleep.com पर ही उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़े : वोडाफोन-आईडिया ने लॉन्च किया ‘रेड एक्स फैमिली प्लान’, जानें क्या है खास
लिवप्योर के सीईओ प्रितेश तलवार ने कहा, ‘हम देशभर में अपने सभी ग्राहकों को भारी-भरकम छूट के साथ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं। इस सेल के माध्यम से हम तकनीकी रूप से एडवांस और अत्यधिक सुविधाजनक होम अप्लायंसेस, वाटर प्यूरीफायर, एयर कंडीशनर, मैट्रेस और अधिक की अपनी विस्तृत रेंज तक पहुंच बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं। हम अपने ग्राहकों को इस सेल का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। ताकि वे अपनी सबसे पसंदीदा और सम्मानित रेंज के साथ अपनी जीवन शैली को और बेहतर बना सकें।‘