अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया की फिर दुर्गति, 82.95 पर पहुंचा

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। महंगाई से फिलहाल मुक्ति मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. बुधवार को रुपया, डॉलर के मुकाबले 82 रुपये 95 पैसे के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया.

ब्लूमबर्ग ने बताया कि 82.36 रुपये के पिछले दिन बंद होने की तुलना में आज 82.30 रुपये पर खुला और फिर बढ़कर 82.93 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स में ट्रेजरी के प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने कहा, “संभावित रूप से आरबीआई कल मुद्रा वायदा में डॉलर खरीद रहा था, जो आने वाली चीजों का संकेत दे रहा था.

यह केवल एक समय था, जब 82.40 का उल्लंघन हुआ होगा. इसलिए रुपये के लिए कोई भी स्तर नहीं लगता है और इसलिए 83.00 के बैरियर को तोड़ने के बाद अगला लक्ष्य 83.50 हो गया.”