कोरोना टेस्ट के बहाने महिला के साथ की ये हरकत, कोर्ट ने सुनाई दस साल की सजा

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के अमरावती के जिले में एक लैब टेक्नीशियन ने कोरोना टेस्ट के बहाने महिला के प्राइवेट पार्ट से स्वैब सैंपल ले लिया। अमरावती की अदालत ने इस लैब टेक्नीशियन को 10 साल की सजा सुनाई और जुर्माना भी लगाया।

खबर के मुताबिक, जुलाई 2020 को अमरावती के बडनेरा ट्रॉमा केयर यूनिट में आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था। पहली लहर के दौरान अमरावती में एक मॉल कर्मचारी कोविड संक्रमित पाया गया। इसके बाद मॉल के सभी कर्मचारियों को कोविड टेस्ट करवाने के लिए कहा गया।

इसके बाद लैब टेक्नीशियन अल्केश देशमुख ने एक महिला को गुमराह करते हुए कहा कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसे एक और टेस्ट करवाना होगा। उसने महिला के प्राइवेट पार्ट से स्वैब लिया। जब यह बात महिला ने अपने भाई को बताई तो उसने जिला अस्पताल से भी पूछा तो उन्हें बताया गया कि ऐसे स्वैब नहीं लिया जाता है।

इसके बाद महिला ने तुरंत पुलिस स्टेशन में लैब टेक्नीशियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद अदालत में डेढ़ साल की सुनवाई के बाद महिला को इंसाफ मिला और कोर्ट ने आरोपी को 10 साल की सजा और 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।