IIIT बैंगलोर में इन कार्स के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, जानें विस्‍तार से

अन्य राज्य देश शिक्षा
Spread the love

नई दिल्‍ली। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूटऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर (IIIT-B) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश शुरू की है। संस्‍थान में M Tech कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE), एम टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE), डिजिटल सोसाइटी में मास्टरऑफ साइंस (एमएससीडीटी), मास्टर ऑफ साइंस बायरिसर्च (एमएसबायरिसर्च) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) प्रोग्राम के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

M. Tech ( CSE & ECE) में प्रवेश के लिए योग्‍यता इंजीनियरिंग में चार वर्षीय स्नातक की डिग्री में 65% (यानी बीई, बी टेक या समकक्ष) होनी चाहिए। अंतिम ति‍थि 9 मई, 2022 है।

MSc Digital Society में प्रवेश के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी/ कक्षा के साथ किसी भी विषय (कला, विज्ञान, वाणिज्य, डिजाइन, प्रबंधन, कानून, इंजीनियरिंग, आदि सहित) में स्नातक की डिग्री (कम से कम 3 वर्ष की अवधि) होनी चाहिए। अंतिम तिथि 15 मई, 2022 है।

MS by Research के लिए योग्‍यता B E, B Tech या समकक्ष होनी चाहिए। नामांकन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, 2022 है।

Ph D के लिए योग्‍यता Master’s Degree (M. Scmaths or computer science, ME, M Tech ( Computer science) चाहिए। अंतिम तिथि 18 अप्रैल, 2022 है।

कार्यक्रमों और प्रवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://www.iiitb.ac.in/admissions वेबसाइट पर जाएं

आवेदक पोर्टल पर किसी भी जरूरी तकनीकी जानकारी केलिए व्हाट्सएप के माध्यम से +91-977502091 नंबर पर संपर्क करें।