स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर को देश ऐसे दे रहा श्रद्धांजलि

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

  • दो दिन का राष्‍ट्रीय शोक, घोषणा पत्र जारी कार्यक्रम स्‍थगित, काली पट्टी लगाकर खेलेंगे मैच

मुंबई। स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की खबर को पूरा देश गमगीन है। उनके निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। सम्मान के रूप में दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनके अंतिम संस्‍कार में शामिल होने मुंबई पहुंचेंगे।

उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारत रत्न लता मंगेशकर का आज निधन हो गया है। उनके जैसा व्यक्तित्व सदियों में एक बार आता है। इस दुखद समाचार के कारण आज घोषणा पत्र 2022 का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। अगली तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। अन्य राजनीतिक कार्यक्रम यथावत रहेंगे।

गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि आज घोषणा पत्र भी जारी होना था, उसे रद्द कर दिया गया है। चुनाव क्षेत्र में होने वाली छोटे कार्यक्रम उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद जारी रहेंगे। मैं गोवा के लोगों की तरफ से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अप्रित करता हूं।

बीसीसीआई के उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने कहा कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मैच के दौरान हमारे खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगे। स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज भी आधा झुका रहेगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।