टेक्नो ने 62 सौ में लॉन्‍च किया डुअल कैमरा वाला धांसू स्‍मार्टफोन

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली। टेक्नो ने महज 62 सौ की कीमत पर धांसू स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। कंपनी ने अपने ‘पीओपी सीरीज’ के तहत पॉप 5 एलटीई बाजार में उतारा है। फोन में 6.52 HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 8MP AI डुअल रियर कैमरा से युक्त, पॉप 5 एलटीई एंड्रॉयड 11 गो पर आधारित HiOS 7.6 द्वारा संचालित है।

इसके अलावा स्मार्टफोन पैक्स में विभिन्न तरह के स्मार्ट फीचर्स हैं। इसमें IPX2 स्पलैश रेजिस्टेंट, प्रतिरोधी, एन्हैंस्ड 14 क्षेत्रीय भाषा समर्थन, 120 हर्ट्ज सैंप्लिंग रेट और फेस अनलॉक शामिल हैं। यह प्रीमियम डिजाइन और तीन आकर्षक रंगों में उपलब्‍ध है।

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए ट्रांसियन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ‘टेक्नो में हम जनता के लिए प्रीमियम तकनीक को सर्वसुलभ कराने और मौजूदा तकनीकी विभाजन को पाटने की दिशा में प्रयास करते हैं। पीओपी सीरीज के साथ हमारा विजन उन स्मार्टफोन्स पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखना है, जो इंडस्ट्री डिसरप्टिंग कीमतों पर बेहतरीन फीचर्स ला सकें। नवीनतम POP 5 सीरीज को GENZ की समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।‘

आइस ब्लू, डीपसी लस्टर और फि‍रोजजा सियान रंगों में उपलब्ध बिल्कुल नया टेक्नो पॉप 5 एलटीई को 16 जनवरी, 2022 से शुरू हो रहे अमेजन स्पेशल्स के रूप में Amazon.in से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 6,299 रुपये है।