पलामू। पलामू में मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) के विवाद के विवाद में स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक आपस में भिड़ गए। इस दौरान प्रिंसिपल और शिक्षक के खूब तू-तू मै-मै हुई और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। शिक्षकों के बीच हाथापाई होते देख छात्र-छात्राएं डर कर स्कूल से भाग गए।
अब शिक्षकों के बीच हुए विवाद का मामला थाने पहुंच चुका है और पुलिस जांच में जुट गई है। यह मामला नीलांबर पीतांबरपुर थाना क्षेत्र के चौरा हाई स्कूल का है। वहां शिक्षक नादिम बल्खि ने मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक कमलेश पासवान को फोन पर बीईईओ से बात कराई। बीईईओ से बात खत्म होने के बाद इस बात को लेकर प्रधानाध्यापक आग बबूला हो गए और शिक्षक नादिम पर तरह-तरह की टिप्पणी करने लगे। इस बीच दोनों में विवाद और बढ़ गया और बहस होने बाद स्कूल परिसर में ही दोनों में हाथापाई होने लगी।
इससे स्कूल परिसर में बच्चे काफी डर गए और क्लास छोड़कर भाग गए। दोनों शिक्षकों के बीच विवाद होता देख स्कूल के अन्य शिक्षक भी पहुंचे और नादिम के समर्थन में उतर आए। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधानाध्यापक और शिक्षक के बीच गाली-गलौज के साथ हाथापाई शुरू हो गई। फिर शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ नीलांबर पीतांबरपुर थाने में लिखित शिकायत की, जिसमें धमकी देने का आरोप लगाया गया।
थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि शिक्षकों की ओर से शिकायत मिली है। शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है।