
चतरा। चतरा में नाबालिग से रेपकांड का आरोपी मोहम्मद मुंसरीफ को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद से वर्ष 2016 से वह फरार था। यूपी में रहकर पुलिस से आंखमिचौली का खेल खेल रहा था।
एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी लव कुमार, एएसआई शशिकांत ठाकुर व सशस्त्र बल की टीम ने कार्रवाई की। उसे शहर के खानका मस्जिद रोड से गिरफ्तार किया गया।