बागान में टहलने निकला था युवक, मौत कर रही थी इंतजार

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। युवक बागान में टहलने निकला था। उसे पता नहीं था कि वहां मौत उसका इंतजार कर रही है। यह मामला जिले के गोमिया प्रखंड की हजारी पंचायत स्थित गैरवाडीह अंबाटोला का है। यहां के 32 वर्षीय ग्रामीण किसान दुध विक्रेता युवक की ठनका गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान स्व. रामचंद्र यादव के पुत्र विनोद यादव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार विनोद घर के बाहर पर ही आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। गमीणों ने बताया कि युवक बागान में टहलने के लिए निकला। उसके हाथ में लोहे का रड था। अचानक ही आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से युवक बेसुध हो गया। इसके बाद परिजनों द्वारा युवक को उपचार के लिए गोमिया के बैंक मोड़ स्थित आईईएल के निजी अस्पताल पहुंचाया। जांच केबाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद पीएसआई महावीर पंडित के नेतृत्व में गोमिया पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दी। मृतक के दो छोटे बच्‍चे हैं। उसकी मृत्‍यु के बाद उसकी मां भगवतिया देवी, पत्नी ममता देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।