सीबीडीटी ने 15.45 लाख करदाताओं को 25,301 करोड़ रुपये रिफंड किये

बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्‍ली। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्‍त वर्ष 2021-22 में 24 मई, 2021 तक 15.45 लाख से अधिक करदाताओं को 25,301 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का आयकर रिफंड जारी किया है। 

आयकर विभाग ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि सीबीडीटी ने वित्‍त वर्ष 2021-22 में एक अप्रैल से 24 मई 2021 तक 15.45 लाख से अधिक करदाताओं को 25,301 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का आयकर रिफंड जारी किया है। इस राशि में 15,00,397 लाख मामलों में 7,494 करोड़ रुपये का व्‍यक्तिगत आयकर रिफंड जारी किया गया है, जबकि 44,140 मामलों में 17,807 करोड़ रुपये का कंपनी कर रिफंड जारी किया है।

उल्‍लेखनीय है कि वित्‍त मंत्रालय ने आयकर विभाग को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान आयकरदाताओं को आयकर रिफंड समय पर जारी करने के निर्देश दिए हुए हैं। इसी के तहत सीबीडीटी समय-समय पर आयकरदाताओं को रिफंड जारी करता है।