आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। धनबाद स्थित सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-2 में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, करमाटांड़ में व्याख्यान एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय निदेशक राजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में कार्यक्रम किया गया।

व्याख्यान के अंतर्गत भारत के स्वतंत्रता आंदोलन एवं उससे जुड़े महान सेनानियों के योगदानों पर चर्चा की गई। मौके पर बच्चों ने अपने विचारों को रखा। इसके बाद देश के स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ी एक वस्तुनिष्ठ क्विज प्रतियोगिता हुई। इसमें भी सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता और क्विज प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के अंदर देश के प्रति समर्पण, त्याग तथा अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाने की प्रेरणा मिलेगी।