अनिल बेदाग
मुंबई। लोकल ट्रेन यात्रियों का मनोरंजन करेगी। यात्री अपने मोबाइल पर ही फिल्में, वेब सीरीज या सीरियल का लुत्फ उठा सकेंगे। वह भी बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए। इसके लिए सेंट्रल रेलवे (मुंबई डिवीजन) और शुगरबॉक्स नेटवर्क्स ने साझेदारी की है। इसके तहत मध्य रेलवे के यात्री अपनी पूरी ट्रेन यात्रा के दौरान मांग पर प्रासंगिक डिजिटल ऐप्स का लाभ ले पाएंगे।
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने शुगरबॉक्स नेटवर्क्स के सह-संस्थापक रोहित परांजपे, रिपुंजय बारारिया, देवांग गोराडिया और डीआरएम (मुंबई डिवीजन) शलभ गोयल के साथ इस सेवा का शुभारंभ किया।
नेटवर्क्स के को-फाउंडर रोहित परांजपे ने बताया, ‘ट्रेन के हर कोच में दो डिवाइस लगाए गए हैं, जो लोकल एरिया नेटवर्क के तौर पर काम करेंगे। ऐप पर लॉगिन करने के बाद यात्री को मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा। ओटीपी मिलने के बाद कनेक्ट हो जाएगा। यात्री कॉन्टेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।’ मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने बताया, ‘इसी साल सभी ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध होने की उम्मीद है।
मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनों में अब ऐसे डिवाइस लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों का मनोरंजन होगा। यात्री अपने मोबाइल पर ही फिल्में, वेब सीरीज या सीरियल का लुत्फ उठा सकेंगे। वह भी बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए। इस दौरान बफरिंग का भी कोई झमेला नहीं होगा। यानी बिना रुकावट के वीडियो देख सकेंगे। इसके लिए मध्य रेलवे ने शुगरबॉक्स कंपनी से हाथ मिलाया है, जो ट्रेनों में मनोरंजक का कॉन्टेंट मुहैया कराएगी। रेलवे को यह कंपनी 5 साल में 8.17 करोड़ रुपये देगी।