बेटी की शादी के लिए आगे आया हिंदू महासभा, राज कुमार बनें प्रदेश अध्‍यक्ष

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल भारत हिंदू महासभा की झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक अरगोड़ा प्रदेश ऑफिस में हुई। इसमें आगे की रणनीति में पर चर्चा हुई। राज कुमार साहू उर्फ बबलू टाइगर को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष, राजेश सोनी को प्रदेश उपाध्‍यक्ष, दीपांशु गोयल को झारखंड प्रदेश युवा अध्यक्ष, रवि शंकर शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता और आशीष प्रसाद को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया।

बैठक की अध्यक्षता राज कुमार साहू उर्फ बबलू टाइगर ने की। संचालन प्रदेश उपाध्‍यक्ष राजेश सोनी ने किया। मौके पर दीपांशु गोयल, अविनाश सोनी, यश लोहरा, पंकज कुमार सिंह, आभिषेक कुमार, रवि शंकर शर्मा, संतोष सिंह, आशीष प्रसाद, राजेश सोनी, शिव सिंह, संतोष सिंह, अंकित दुबे, मुनीश कुमार, बबलू टाइगर, मनदीप सिंह, सुधीर कुमार, शुभम मोदी, आदित्य  प्रसाद, शंकर तिवारी, प्रेम वर्मा मौजूद थे।

ये कार्यक्रम तय हुए

10 फरवरी को माता स्थान नगर मंदिर में गरीब परिवार की बेटी की शादी में सम्मिलित होकर यथोचित सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सोनी ने 13,000 रुपये और नव नियुक्त प्रवक्ता रवि शंकर शर्मा ने 5,001 रुपये दिए। प्रदेश संगठन मंत्री आशीष प्रसाद 2,501 और युवा अध्यक्ष दीपांशु गोयल 2,501 रुपये देंगे। संगठन के अन्‍य लोग भी सहयोग करेंगे।

14 फरवरी को पुलवामा, जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रांची के अलबर्ट एक्‍का चौक के समीप किया जाएगा।

16 फरवरी को रांची स्थित ब्लाइंड स्कूल में 200 बच्चों को दोपहर का भोजन कराया जाएगा। इसकी जिम्‍मेवारी नव नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता रवि शंकर शर्मा ने ली। रांची स्थित बड़ा तालाब या हटनिया तालाब में शाम को गंगा महाआरती की जाएगी। मुख्य आयोजनकर्ता रवि शंकर शर्मा एवं रांची महानगर के संगठन मंत्री दीपांशु गोयल होंगे।

19 फरवरी को दिल्ली में आहूत राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में झारखंड के 30 लोगों की टीम सम्मिलित होगी।

12 मार्च को झारखंड कार्यकारिणी का एक जत्था राजस्थान स्थित खाटु श्याम मंदिर, झुनझनू स्थित रानी सती दादी मंदिर, महनदीपुर स्थित हनुमान मंदिर, सीकर स्थित जीण माता मंदिर एवं सालासर स्थित हनुमान मंदिर जाकर पार्टी के भविष्य के लिए आशीर्वाद प्राप्त करेगा।