एक्‍सीडेंट का वीडियो अपलोड कर आईपीएस ने पूछा‍ किसकी गलती, देखकर आप ही बताएं

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। चंडीगढ़ कैडर के आईपीएस दीपांशु काबरा ने एक्‍सीडेंट का एक वीडियो अपने ट्वि‍टर अकाउंट से साझा किया है। वीडियो अपलोड करते हुए उन्‍होंने एक छोटा सा सवाल भी दागा है। पूछा है कि इस एक्‍सीडेंट में गलती किसकी।

महज कुछ सेकेंड का यह वीडियो है। इसे आप भी देखें और उक्‍त आईपीएस के सवाल का जवाब दें। लोगों के लिए यह वीडियो एक सबक का काम भी करता है। इसे देखकर आप खुद तय करें।