बोकारो में जिंदा जला बुजुर्ग, ठंड ने ले ली जान, मच गया कोहराम

झारखंड
Spread the love

बोकारो। बोकारो के बेरमो थाना क्षेत्र स्थित ढोरी स्टॉफ क्वॉटर निवासी परशुराम की आग से जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची बेरमो थाना पुलिस ने अवशेष को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि वृद्ध घर में अकेले सोए हुए थे और घर में ठंड से बचने के लिए बोरसी जलाई गई थी। देर रात को बोरसी से आग लग गई और वृद्ध की जिंदा जलकर मौत हो गई।