गलत इंट्री कर ई-पास बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • विभागीय जांच एवं निर्देश के आलोक में जिला परिवहन कार्यालय ने की कार्रवाई

रांची। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मना रही है। आमजन की सुविधा और आवश्यक कार्यों के क्रियान्वयन के लिए ई-पास की व्यवस्था की गई है। जरूरत के अनुसार ई-पास का इस्तेमाल करने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। हालांकि ऐसी खबरें आ रही है कि लोग अनावश्यक रूप से ई-पास निर्गत कर रहे हैं। कुछ असामाजिक तत्व सरकार के उद्देश्य को निष्फल करने का प्रयास कर रहे हैं।

जिला परिवहन कार्यालय ने कार्रवाई की

इस बाबत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत लागू ई-पास व्यवस्था में गलत प्रविष्टि कर पास निर्गत करने के मामले में कार्रवाई की गई है। गलत एंट्री कर ई-पास बनाने के मामले में  विभागीय जांच और निर्देश के आलोक में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा बड़ी कारवाई की गई है।

एमवीआई ने प्राथमिकी दर्ज कराई

परिवहन आयुक्त द्वारा मोटरयान निरीक्षक को गलत एंट्री कर पास निर्गत करने के लिए उपयोग में लाए जाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। इस मामले में मोटर यान निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भविष्य में भी होगी कठोर कार्रवाई

गलत जानकारी देकर/ गलत इंट्री कर ई-पास बनाने वालों पर भविष्य में भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।