
- झारखंड शिक्षा परियोजना की जिलास्तरीय बैठक
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में झारखंड शिक्षा परियोजना की जिलास्तरीय बैठक हुई। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद प्रसाद एवं जिले के सभी 12 प्रखंडो के बीपीओ, बीआरपी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
उपायुक्त ने बैठक कर छात्र /छात्राओं का आधार खाता डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से बच्चों के पोशाक, छात्रवृति एवं विद्यालय विकास अनुदान राशि के खर्च पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करते हुए प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश दिया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को अवगत कराया गया कि जिले में स्थित 22 स्कूलों को डीएमएफटी फंड से मॉडल स्कूल बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मियों को अनुश्रवण करने का निर्देश दिया, ताकि कार्य तीव्रगति से हो सके।
जिले के सभी 12 प्रखंडों में स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में सभी आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया। समीक्षा के क्रम में धीमी गति से कार्य करने वाले प्रखंड के बीपीओ और बीआरपी को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया।