रांची। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के तत्वावधान में ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप (पुरुष) 2024-25 का शुभारंभ 3 फरवरी को सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। टूर्नामेंट 8 फरवरी तक चलेगा। इसमें 26 विश्वविद्यालयों के 180 से ज्यादा प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईयू में संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों के अथक परिश्रम की प्रशंसा की। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि आनेवाले समय में एसबीयू राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करा पाने में सक्षम होगा। उन्होंने भारतीय शतरंज के सबसे कम उम्र के चैंपियन का उल्लेख करते हुए इस प्रतियोगिता से भी इसी तरह के चैंपियन निकलने की उम्मीद भी जतायी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. गोपाल पाठक ने राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा से इस आयोजन की मिली प्रेरणा का जिक्र करते हुए इस टूर्नामेंट की सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि अगले 5 दिनों में हमें इस प्रतियोगिता के माध्यम से कई और प्रतिभाएं भी अवश्य दिखेंगी।
कुलपति डॉ. सी जगनाथन ने उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए इस आयोजन को विश्वविद्यालय के लिए गर्व करार दिया। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें एवं उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को विशिष्ट अतिथि डॉ. श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. तपन कुमार शांडिल्य, एआईयू के ऑब्जर्बर डॉ. एन. आर. रामकुमार एवं विवि के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार सिंह ने भी संक्षेप में संबोधित किया। स्वागत भाषण डॉ. अशोक अस्थाना और धन्यवाद सुभाष शाहदेव ने दिया।
इस अवसर पर एआईयू के चीफ आर्बिटर असित वरुण चौधरी, ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार एवं रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के सचिव नवजोत अलंग भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विश्वविद्यालय के अन्यान्य शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता के आयोजन पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन का अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK