नई दिल्ली। दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है, पुलिस के मुताबिक 19 फरवरी को कॉल मिली थी कि एक महिला की बदमाशों ने हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि घर की पहली मंजिल पर 55 साल की सुधा रानी की खून से लथपथ लाश बेड पर पड़ी हुई थी।
तुरंत ही शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। मृतक महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि रात को तकरीबन 9 बजकर 30 मिनट पर 2 लोग घर में दाखिल हुए थे उनके हाथ में बंदूक थी। दोनों के चेहरे ढके हुए थे, बदमाशों ने मां के गहने और घर में रखा कैश भी लूटा और उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की बेटी के बयानों में विरोधाभास था। लिहाजा लगातार पूछताछ में वो टूट गई और उसने खुलासा किया की उसने कार्तिक चौहान नाम के शख्स के साथ मिलकर मां की गला रेतकर हत्या की थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की झूठी कहानी तैयार की थी।