मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के छतरपुर में 10 साल की स्कूली छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 50 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घटना के बाद 50 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पांचवी कक्षा की छात्रा अपनी कक्षा के दौरान शौचालय जाने के लिए स्कूल भवन के पीछे गई थी तभी आरोपी ने छात्रा को पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की के रोने की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने खबर मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।