कोयला मंत्रालय ने पांच राज्‍यों के 10 कोयला खदानों की नीलामी की

देश नई दिल्ली
Spread the love

  • संयुक्‍त कोयला भंडार के 1716.21 मिलियन टन होने की उम्‍मीद

नई दिल्‍ली। कोयला मंत्रालय ने 12 अक्‍टूबर, 2021 को सीएमएसपी अधिनियम के 13वें भाग तथा एमएमडीआर अधिनियम के भाग-3 के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी की शुरुआत की थी। ई-नीलामी के दौरान नीलामी के लिए 10 कोयला खदान प्रस्‍तुत किए गए, जिनमें से छह सीएमएसपी कोयला खदान थे और शेष चार एमएमडीआर कोयला खदान थे।

नौ कोयला खदानों का पूरी तरह अन्‍वेषण हो चुका है। एक खदान कर आंशिक रूप से अन्‍वेषण हुआ है। इन खदानों के लिए भू-गर्भीय भंडार 1,716.211 मिलियन टन है। इन कोयला खदानों के लिए संचयी पीआरसी 22.014 एमटीपीए हैं।

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी प्रक्रिया के तहत भाग-3 में नीलाम किए गए उपरोक्‍त 10 कोयला खदानों सहित 86.404 एमटीपीए की कुल संचयी पीआरसी के साथ अभी तक कुल 42 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई है।

वाणिज्यिक कोल खदान

क्रम संख्याखदान का नामराज्पीआरसी (एमटीपीए)भूगर्भीय भंडार (एमटी)द्वारा प्रस्तुत अंतिम बोलीभंडार मूल् (%)अंतिम ऑफर (%)
1बनखुई *ओडिशालागू नहीं800.00यदजानी स्‍टील एंड पावर लिमिटेड/ 2745454.0018.00
2बिजहानओडिशा5.26327.05महानदी माइन्‍स एंड मिनरल्‍स प्रा.लिमिटेड / 2373184.0014.00
3 एवं 4बृंदा एवं ससईझारखंड0.6861.05डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड / 650134.008.00
5कोईलजानअसम0.0040.06असम मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड / 2651444.0081.50
6मीनाक्षीओडिशा12.00285.23हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड /648564.0010.25
7गरमपानीअसम0.020.468असम मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड / 2651444.00288.25
8माजरामहाराष्‍ट्र0.4831.036बीएस इस्‍पात लिमिटे/649794.0018.25
9नामचिक नामफुकअरुणाचल प्रदेश0.2014.970प्‍ले‍टिनम एलॉयज प्रा. लिमिटेड /2741534.00344.75
10उत्‍कल सीओडिशा3.37196.347जिंदल स्‍टील एंड पावर लिमिटेड/648984.0045.00

 * आंशिक रूप से अन्‍वेषित कोयला खदान के लिए पीआरसी उपलब्‍ध नहीं है।