पोस्टमैन एवं मेल गार्ड के बढ़े वेतनमान के अनुरूप पेंशन नहीं मिलने पर जताई चिंता

झारखंड
Spread the love

रांची। पोस्टल एवं आरएमएस पेंशर्न्स एसोसिएशन की बैठक केडी रे व्यथित की अध्यक्षता में रांची जीपीओ में 12 फरवरी को हुई। इसमें मुख्य रूप से पोस्टमैन एवं मेल गार्ड के बढ़े हुए वेतनमान के अनुरूप पेंशन भुगतान नहीं किये जाने पर चिंता व्यक्त की गई। CGHS वेलनेस सेंटर में उपलब्ध स्वास्‍थ्‍य सेवा पर लाभार्थियों ने असंतोष व्यक्त कि‍या।

कहा कि वर्किंग आवर पर कोई भी वेलनेस सेंटर का नहीं खुलना मरीजों के लिए असुविधा का कारण है। मरीजों को घंटों वेलनेस सेंटर के सामने इंतजार करना पड़ता है। एसोसिएशन ने अतिरिक्त निदेशक CGHS को सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में चिट्ठियां लिखकर उचित कार्रवाई का अनुरोध भी किया था। इसके बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सदस्‍यों ने गत माह में मांडर के डाककर्मियों को प्रताड़ित किये जाने पर भी चिंता व्यक्त कि‍या। उन्‍होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ डाक विभाग आवश्यक कार्रवाई करे। पेंशनर्स एसोसिएशन डाक कर्मियों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करता है।

सभा को त्रिवेणी ठाकुर, रमेश सिंह, हीरा राम तिवारी, एमजेड खान, केडी रॉय व्यथित ने संबोधित किया। मौके पर त्रिलोकी नाथ साहू, रामचन्द्र प्रसाद, रामचन्द्र महतो, डीएन साहू, हसीना ग्रेस तिग्गा, अनिल कच्छप, जयप्रकाश, राजू, भरमु टोप्पो, आरबी बैठा आदि मौजूद थे।