केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन 27 मार्च से होंगे शुरू, ये डाक्यूमेंट्स जरूरी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। आप अपने बच्चे का केंद्रीय विद्यालय में दाखिला कराना चाह रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2023-24 के प्रवेश के लिए 27 मार्च से आवेदन शुरू होंगे। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन 27 मार्च से लेकर 17 अप्रैल तक कर सकते हैं। वहीं दूसरी से लेकर दसवीं कक्षा तक की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए तीन अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2023-24 के प्रवेश के लिए 27 मार्च से आवेदन शुरू होंगे। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन 27 मार्च से लेकर 17 अप्रैल तक कर सकते हैं।

वहीं दूसरी से लेकर दसवीं कक्षा तक की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए तीन अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक और अन्य कक्षाओं के लिए आवेदन आफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission. kvs.gov.in पर किए जा सकेंगे।

आवेदन के लिए ये डाक्यूमेंट्स जरूरी

बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र।

पैरेंट्स का आधार कार्ड।

निवास प्रमाण पत्र।

बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो।

वैलिड मोबाइल नंबर और मेल आईडी।