रांची। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के उद्यान निदेशालय के अंतर्गत किसानों की अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए उद्यान विकास योजना चलाई जा रही है। इसके तहत मशरूम उत्पादन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही, प्रशिक्षित प्रति किसान को 30-30 मशरूम का तैयार बैग भी दिया जा रहा है।
इस कड़ी में 23 फरवरी को रांची के मोरहाबादी स्थित दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे तृतीय बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि सह उद्यान निदेशक निशा उरांव पहुंची। उन्होंने किसानों को कई टिप्स भी दिए। निदेशक ने कहा कि अपनी संस्कृति को नहीं भूलें। प्रशिक्षण में शामिल JSLPS की 69 महिलाओं को FPO बनाकर खेती करने की सलाह दी, ताकि बाजार का लाभ मिल सके।
निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार को प्रशिक्षु महिलाओं का whatsapp ग्रुप बनाकर लगातार संपर्क में रहने का निर्देश दिया, ताकि समय-समय पर उन्हें योजना की जानकारी मिल सके। इसका लाभ दिया जा सके। प्रशिक्षण में सिल्ली, मांडर, चान्हो, नगड़ी और तमाड़ की JSLPS से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर राम कृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अजीत सिंह, मशरूम प्रशिक्षण के कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ राजेश भी उपस्थित थे। अब तक रांची जिले में 470 और खूंटी में 100 महिला किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।